• img-fluid

    सबइंजीनियरों सेे कारें वापस लीं, जीपें आवंटित की

  • July 15, 2020


    ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर झोनलों पर अटैच किराए के 50 से ज्यादा जेसीबी-डम्पर हटाए
    इन्दौर। नगर निगम कमिश्नर ने पिछले दिनों झोनलों पर अटैच किए गए किराए के जेसीबी, डम्पर और अन्य संसाधन हटाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते अब तक ऐसे 50 से ज्यादा वाहन हटाए जा चुके हैं। इसके अलावा झोनलों पर तैनात सबइंजीनियरों को दी गई कारें वापस लेकर निगम की पीली जीपें आवंटित की गई हैं। आने वाले दिनों में कुछ और वाहन भी हटाए जाने की तैयारियां चल रही हैं।
    नगर निगम के सभी 19 झोनल कार्यालयों पर जेसीबी, डम्पर, पोकलेन के साथ-साथ कई अन्य संसाधन किराए पर लेकर अटैच किए गए थे। निगम हर माह इन संसाधनों का लाखों रुपए का किराया चुकाता रहा है। कई प्रभावशाली लोगों से लेकर पार्षद समर्थकों के संसाधन अधिकारियों पर दबाव डालकर अटैच करा दिए जाते रहे हैं। पूर्व में तत्कालीन निगम कमिश्नर मनीषसिंह के कार्यकाल में किराए पर अटैच किए गए सभी वाहन और संसाधन सख्ती से हटा दिए गए थे। इसके बाद फिर धीरे-धीरे वाहनों को निगम में अटैच किया जाने लगा। बड़े पैमाने पर झोनलों से लेकर निगम मुख्यालय में जेसीबी, डम्पर, पोकलेन और कारें तक अटैच कर दी गई थीं। इस मामले की जानकारी जब कमिश्नर प्रतिभा पाल को लगी तो उन्होंने एक सप्ताह पहले ही निगम के अधिकारियों को किराए पर लिए गए संसाधन सख्ती से हटाने के निर्देश दिए थे। उसी के चलते यह कार्य शुरू किया गया।
    उद्यान विभाग से सबसे ज्यादा 11 डम्पर हटाए
    उद्यान विभाग के 11 डम्पर और झोनलों पर अटैच 8 से ज्यादा डम्पर के साथ-साथ 3 जेसीबी ट्रेंचिंग ग्राउंड से, 3 पोकलेन और कई जेसीबी व डम्पर हटाने की कार्रवाई झोनलों पर की गई है। अनुमान के मुताबिक 50 से ज्यादा संसाधन अब तक हटाए जा चुके हैं और कई स्थानों पर यह कार्रवाई एक-दो दिन में और होना है। झोनलों से किराए पर अटैच वाहनों की सूची मंगवाई गई थी और उसके बाद निगम वर्कशाप विभाग से उन्हें बंद करा दिया गया। झोनलों पर तैनात किए गए सबइंजीनियरों को भी पूर्व में कारें आवंटित की गई थीं, जिन्हें हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    Share:

    विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 33 लाख के करीब, अब तक 5 लाख 77 हजार 843 लोग मृत

    Wed Jul 15 , 2020
    जिनेवा । कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बनकर पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रही है और लगातार इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved