img-fluid

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश को शुभ मुहूर्त में बंधी 196 वर्गफीट की राखी

August 09, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में 196 वर्गफीट की सबसे बड़ी राखी बंधी। इस राखी को कोलकता के कारिगरों ने तैयार किया है। भक्त जनमाष्टमी तक इस राखी को देख सकेंगे। शुभ मुर्हत में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस राखी को खजराना गणेश को बांधा गया। इस राखी को अलग-अलग शहरों से मंगाए फूलों से कलाकारों ने रात भर जागकर तैयार किया। इसके अलावा पालरेचा परिवार ने भी रुद्राक्ष, सुपारी, लौंग, इलाइची, चांदी सोना वर्क सहित स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल कर एक राखी बनाई। उसे भी खजराना गणेश को अर्पित किया गया।


इस राखी का निर्माण गणेश भक्त समिति ने बनाया। संस्थापक राजेश बिड़कर ने बताया कि लगातार 9 वर्षों से इस राखी को खजराना गणेश को बांधा जा रहा है। सबसे पहले 36 वर्गफीट की राखी बांधी गई थी। धीरे-धीरे इसका आकार बढ़ता गया। इस बार 196 वर्गफीट की राखी बांधी गई है। इस राखी के लिए 100 किलो फूलों का इस्तेमाल हुआ। लोहे के स्ट्रक्चर पर राखी का निर्माण किया गया और फिर उसमें फूल लगाए गए है। राखी के लिए दिल्ली, बेंगलुरु से फूल मंगाए गए है। इस राखी को कोलकता के दस कारिगरों ने रातभर जाग कर बनाया है।

Share:

  • 'भारत का रक्षा उत्पादन 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर'- राजनाथ सिंह

    Sat Aug 9 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) का वार्षिक रक्षा उत्पादन (Defense Production) 2024-25 में 1,50,590 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को यह बात कही। रक्षा उत्पादन में पिछले वित्त वर्ष के 1.27 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved