
पल्लेकेल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) पल्लेकेल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ने श्रीलंका (Sri Lanka) को चार विकेट (beat by four wickets) से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 48.2 ओवरों में 171 पर ही सिमट गई। जवाब में भारत ने हरमनप्रीत कौर (44) की पारी की मदद से छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
श्रीलंका ने 13 के स्कोर तक अपनी कप्तान चमारी (2) का विकेट खो दिया। इसके बाद भी मेजबान टीम ने लगातार विकेट खोए और 18.5 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 65/4 हो गया। मध्यक्रम में निलाक्षी डी सिल्वा ने 43 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 171 तक पहुंचाया। जवाब में भारत ने 17 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, हरमनप्रीत (44) और शफाली (35) की पारियों की मदद से भारत ने मैच जीत लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय हरमनप्रीत ने 63 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 44 रनों की कप्तानी पारी खेली। वह अपने वनडे करियर के 16वें अर्धशतक से चूक गई। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह मिताली राज के बाद यह आंकड़ा पार करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला बनीं हैं। हरमनप्रीत के अब 119 वनडे में 3,026 रन बना लिए हैं।
पारी की शुरुआत करने आई शफाली वर्मा ने 40 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वह 61 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुई। अपना दूसरा वनडे खेल रही हरलीन ने 40 गेंदों में दो चौकों की मदद से 34 रन बनाए। उन्होंने हरमनप्रीत के साथ मिलकर 62 रन जोड़े। वह 130 के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुई।
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने 8.2 ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए। रेणुका सिंह ने छह ओवरों में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। ऑलराउंडर पूरा वस्त्राकर ने दो विकेट चटकाए। उन्होंने अपने पांच ओवरों में 26 रन दिए। राजेश्वरी गायकवाड़ (1/33) सिर्फ एक विकेट ही ले सकी। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के हिस्से में भी एक विकेट (1/13) आया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved