img-fluid

200 व्हील चेयर निगम परिसर में धूल खा रही

January 22, 2025

  • इधर जिला प्रशासन में आवेदक जमीन पर घिसट रहे

इंदौर। कलेक्टर कार्यालय में अपनी परेशानियों को खत्म करने के लिए गुहार लगाने वाले आवेदकों को व्हील चेयर भी नसीब नहीं हो रही है। आने वाले दिव्यांग आवेदक जमीन पर घिसटने को मजबूर हैं, जबकि 200 व्हील चेयर नगर निगम कार्यालय में धूल खा रही हैं, उसके बावजूद भी विभाग कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है। मंगलवारीय जनसुनवाई केदौरान सबसे ज्यादा आवेदक कलेक्टर कार्यालय आते हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ अव्यवस्थाओं से ही दो-चार होना पडड़ता है।

विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को लाने ले जाने और मतदान कराने के लिए 200 से अधिक व्हील चेयर निगम को सौंपी गई थी और उसका उपयोग भी निगम में बखूबी किया, लेकिन जिस विभाग ने यह व्हील चेयर सौंपी थी, अब वही अपने कार्यालय में आने वाले आवेदकों के लिए व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। कल जनसुनवनाई में पहुंचे दिव्यांगों को तल मंजिल से लेकर प्रथम मंजिल तक घिसटना पड़ा।


महिला एवं बाल विकास विभाग व कमरा नंबर 101 व 102 में संचालित जनसुनवाई में आवेदक घिसटकर पहुंचे। ज्ञात हो कि कलेक्टर कार्यालय में मुख्य द्वार पर सिर्फ चार से पांच व्हील चेयर रखी गई है, जबकि जनसुनवाई के दिन आवेदकों की भरमार रहती है और सभी दिव्यांग आवेदक सीधे कलेक्टर से ही मिलने आते हैं। ज्ञात हो कि पूर्व में दिव्यांगों के लिए तल मंजिल पर ही सुनवाई की वप्यवस्था की गई थी, जो कि अब बंद हो चुकी थी।

Share:

  • सूखे नाले में होगी एमआईसी की बैठक

    Wed Jan 22 , 2025
    पीलियाखाल नाले का महापौर ने अफसरों के साथ किया निरीक्षण इंदौर। अब आने वाले दिनों में पीलियाखाल के सूखे नाले में एमआईसी की बैठक आयोजित होगी। कल पीलियाखाल नाले के निरीक्षण के दौरान महापौर ने अफसरों के साथ वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि एमआईसी की एक बैठक आयोजित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved