अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि (Shriram janmabhoomi ) पर मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से देशभर में शुरू हुआ निधि समर्पण अभियान शनिवार को संपन्न हो गया। अब तक 2100 करोड़ रुपए की धनराशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विभिन्न खातों में पहुंची है। अभी यह आंकड़ा और बढ़ेगा क्योंकि देश के दूर-दराज समेत अन्य इलाकों से समर्पित निधि अगले दो-तीन दिनों में बैंक तक पहुंचेगी। अब विदेशों में रहने वाले रामभक्त भी इस अभियान में शामिल हो सकें, इस पर जल्द ही ट्रस्ट की अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविन्ददेव गिरी ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान का शनिवार को आखिरी दिन था। पूरे देश में व्यापक स्तर पर चलाये गए अभियान में देश के सभी जाति एवं वर्ग के साथ गरीब लोग भी जुड़ सकें इसके लिए रसीद के साथ 10, 100 और 1000 रुपये का कूपन जारी किया गया था। अब तक 2100 करोड़ की धनराशि ट्रस्ट के खाते में जमा हो चुकी है।
ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोविन्ददेव गिरी (Govinddev Giri) ने बताया कि अभी भी बड़ी संख्या में चेक और कैश जमा होने हैं। क्योंकि आज निधि समर्पण अभियान का आखरी दिन है। दो दिन बैंक बंद हैं। ऐसे में अभी और भी धन रामलला के निमित्त आना बाकी है। राम मंदिर निर्माण में देश के ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले राम भक्त भी शामिल हो सकें, इसके लिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष के मुताबिक विदेशों रहने वाले लोग इस अभियान को और आगे चलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसका निर्णय ट्रस्ट के द्वारा ही लिया जा सकता है। एजेंसी
अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर से ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) जैक डोर्सी पर जमकर भड़की है। दरअसल कंगना (Kangana Ranaut) से हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि एक फैन ट्वीट कर पूछा कि क्या कंगना (Kangana Ranaut) को ट्विटर पर […]
कोलकाता । बंगाल विधानसभा (Bengal Assembly) में मारपीट (Fighting) के मामले में विधानसभा से शुभेंदु अधिकारी सहित (Including Suvendu Adhikari) 5 भाजपा विधायकों (5 BJP MLAs) को सस्पेंड कर दिया गया है (Suspended ) । इनमें शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन का नाम शामिल है। खबरों की माने तो वहां […]
नई दिल्ली । भारतीय सेना प्रमुख (Indian Army Chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General MM Naravane) 42 साल की सेवा के बाद (After 42 years of Service) शनिवार को (On Saturday) सेवानिवृत्त हो गए (Retires) । सेनाध्यक्ष (सीओएएस) की नियुक्ति को त्यागने के अवसर पर उन्हें साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया […]
स्वर्णबाग कॉलोनी हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, तो एमवाय जाकर घायलों से मिले कलेक्टर 4-4 लाख का मुआवजा मिलेगा, घायलों के इलाज के दिए निर्देश इंदौर। स्वर्णबाग कॉलोनी (Swarnabagh Colony) में देर रात लगी भीषण आग (Massive Fire) के चलते 7 लोगों की मौत हो गई और लगभग इतने ही घायल हुए […]