img-fluid

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान पहुंचे 2,100 भारतीय सिख श्रद्धालु का लाहौर में गर्मजोशी से स्वागत

November 05, 2025

अमृतसर. गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) के प्रकाश पर्व (prakaash parv) पर लगभग 2,100 भारतीय सिख श्रद्धालु ( Indian Sikh pilgrims) मंगलवार को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे। मई में चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद दोनों देशों के लोगों के बीच यह पहला संपर्क है। पाकिस्तान सरकार ने गुरु नानक देव जी की जयंती के लिए भारतीय सिखों को 2,150 वीजा जारी किए थे।


अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज की अगुवाई में श्रद्धालु अटारी-वाघा सीमा पार कर लाहौर पहुंचे, जहां पंजाब प्रांत के मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा और पाकिस्तान इवैक्यूई ट्रस्ट बोर्ड (ईटीबी) के अधिकारियों ने फूल बरसाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। श्रद्धालु लाहौर स्थित ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब सहित अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों में मत्था टेकेंगे। पहलगाम हमले व फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दोनों देशों में बढ़े तनाव के बाद श्रद्धालुओं का यह पहला जत्था पाकिस्तान पहुंचा है।

सजाए गए गुरुद्वारे
ईटीपीबी के प्रवक्ता गुलाम मोहिउद्दीन ने कहा, भारतीय तीर्थयात्री विशेष बसों से गुरुद्वारा जन्मस्थान, ननकाना साहिब रवाना हुए। गुरु नानक जयंती का मुख्य समारोह बुधवार को लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर गुरुद्वारा जन्मस्थान में आयोजित होगा। जन्मस्थान और करतारपुर सहित सभी गुरुद्वारों को रोशनी से खूबसूरती से सजाया गया है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Share:

  • Mahindra XEV 9S का हाई-टेक इंटीरियर हुआ रिवील! Harrier को देगी टक्कर

    Wed Nov 5 , 2025
    डेस्क: महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) XEV 9S का एक नया टीजर (Teaser) जारी कर दिया है और इस बार कंपनी का पूरा ध्यान इसके इंटीरियर पर है. इसमें एक बेहद डिजिटल, टेक्नोलॉजी से लैस केबिन लेआउट की पुष्टि हुई है. जिसमें तीन अलग-अलग स्क्रीन हैं – एक ड्राइवर डिस्प्ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved