विदेश

पाकिस्तान संगमरमर खदान ढहने की घटना में अबतक 22 लोगों की मौत

पेशावर । उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में संगमरमर की एक खदान ढहने की घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले की जियारत पहाड़ी पर विस्फोट के दौरान संगमरमर की खदान सोमवार को ढह गई थी जिसमें कम से कम 12 खनिकों की मौत हो गई थी।

मरने वालों में ज्यादातर श्रमिक हैं.मृतकों में कुछ वे लोग भी शामिल हैं जो खैबर पख्तूनख्वा के सूफी शहर में तलहटी पर जमा हुए थे. यह शहर अफगानिस्तान सीमा के करीब और प्रांतीय राजधानी पेशावर से 85 किलोमीटर दूर है.

जिला मोहमंद अस्पताल में 10 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 22 हो गई। मोहमंद के जिला पुलिस अधिकारी तारिक हबीब ने जियो न्यूज को बताया कि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

Share:

Next Post

मॉरिसन ने विक्टोरिया प्रांत से कोरोना प्रतिबंधों में तेजी से ढील देने का आग्रह किया

Wed Sep 9 , 2020
कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य विक्टोरिया की सरकार से अनुरोध किया है कि वह कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों में तेजी से ढील दें। मॉरिसन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह विक्टोरिया को राज्य के प्रीमियर डैनियल एंड्रियूज ने जो रोडमैप तैयार किया है […]