
इन्दौर। गुजरात जाने वाले पर्यटकों में सबसे ज्यादा प्रतिशत यूं तो महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का है, लेकिन उसके बाद सबसे ज्यादा पर्यटक मध्यप्रदेश से हैं। मध्यप्रदेश से गुजरात आने वाले पर्यटकों की संख्या 23 फीसदी है, इसलिए अब गुजरात भी अपने छिपे पर्यटन स्थलों को सभी के सामने ला रहा है। ये बात इंदौर में हुई टूर एंड ट्रेवल मीट में गुजरात टूरिज्म एसोसिएट के फारुख खान ने कही। वे यहां पंचमहाल जिले के छिपे पर्यटन स्थलों की जानकारी दे रहे थे।
2019-2020 में मध्यप्रदेश से काफी पर्यटकों ने गुजरात के पर्यटन स्थलों का दौरा किया था। हाल ही में पंचमहाल जिले में पावागढ़ जीर्णोद्धार और विकास के बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, जिसके बाद गुजरात सभी अन्य प्रदेशों में संभावनाएं तलाश रहा है। पिछले महीने ही इंदौर आए गुजरात टूरिज्म ने नाडाबेट पर बात की थी। इस बार पंचमहाल जिलों के पावागढ़, चांपानेर, जांबूघोड़ा, गरम पानी के झरनों वाले स्थल और दीपावली पर कंवाट में लगने वाले मेले को टूर एंड ट्रेवल एजेंट्स के सामने रखा गया। कल हुई मीट में टूरिस्ट ऑफिसर अजीतकुमार शर्मा और मप्र-छग ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved