img-fluid

इंदौर में कल से आज तक नहीं उड़ीं 24 उड़ानें

December 04, 2025

इंदौर। इंडिगो एयरलाइंस में परसों से जारी क्रू की कमी के चलते बड़ी संख्या में उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला आज भी जारी है। कल इंदौर आने और जाने वाली 18 उड़ानें निरस्त रही थीं, वहीं आज सुबह से 6 उड़ानें निरस्त हो चुकी हैं। रात तक यह आंकड़ा और बढ़ेगा। उड़ानों के निरस्त होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह पहला मौका है, जब एक ही दिन में इंदौर एयरपोर्ट से इतनी ज्यादा उड़ानें निरस्त हुई हंै।


  • उल्लेखनीय है कि डीजीसीए द्वारा फ्लाइट क्रू (स्टाफ) की कार्य अवधि के लिए तय किए गए नए नियमों के बाद इंडिगो एयरलाइंस को क्रू कमी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति परसों से ही बनी हुई है, जिसके कारण इंडिगो की देश के सभी एयरपोर्ट से चलने वाली सैकड़ों उड़ानों को रद्द किया जा रहा है। परसों इंदौर से जुड़ी 7 उड़ानों को इसी कारण निरस्त किया गया था और कल 18 उड़ानें निरस्त की गईं। वहीं आज सुबह से 6 उड़ानें निरस्त हो चुकी हैं और आगे भी यह क्रम जारी है। निरस्त हुई उड़ानों में दिल्ली, मुंबई, गोवा, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई सहित अन्य शहरों की उड़ानें शामिल हैं।

    एयरपोर्ट पर सुबह से रात तक हंगामा 

    कल एक ही दिन में एक साथ 18 उड़ानों के निरस्त होने के कारण एयरपोर्ट पर सुबह से रात तक हजारों यात्री परेशान होते नजर आए। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया, लेकिन इंडिगो स्टाफ यात्रियों को कोई समाधान देने में असमर्थ नजर आया। स्टाफ ने सिर्फ यात्रियों को रिफंड और रीबुकिंग का विकल्प दिया। यही स्थिति आज सुबह से आने और जाने वाली 6 उड़ानों के निरस्त होने के कारण भी एयरपोर्ट पर बनी हुई है, जो आज रात तक कल ही की तरह जारी रहेगी।

    Share:

  • मोबाइल पर कॉल से पहले दिखेगा असली नाम, सफल ट्रायल के बाद देशभर में लागू होने की तैयारी

    Thu Dec 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । आने वाले महीनों में मोबाइल फोन (mobile phone) पर कॉल आने से पहले कॉल करने वाले व्यक्ति का वास्तविक नाम दिखाई देगा। हरियाणा (Haryana) में कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) के ट्रायल सफल रहने के बाद अब इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। इस सुविधा के शुरू होने से स्पैम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved