
इंदौर। कबीटखेड़ी और नंदानगर क्षेत्र में खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा 25 करोड़ से ज्यादा के स्पोर्ट््स कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। इसके लिए पहले से प्रस्ताव तैयार कर राशि मंजूर कर दी गई थी। आज मुख्यमंत्री दोनों स्थानों पर भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही ड्रेनेज साफ करने की 60 अत्याधुनिक गाडिय़ों का लोकार्पण भी होगा।
शहर के कई स्थानों पर स्पोर्ट््स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए नगर निगम द्वारा जमीनें ढंूढ़ी जा रही थी और इसी दौरान नंदानगर के रोड 11 और 30 के बीच खाली पड़ी सरकारी जमीन मिली। विधानसभा दो के अंतर्गत स्पोर्ट््स कॉम्प्लेक्स नहीं होने के चलते कई खिलाडिय़ों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला को की थी, जिसके चलते अब वहां स्पोर्ट््स कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव कर 15 करोड़ 30 लाख रूपए की राशि मंजूर कराई गई। इसी प्रकार कबीटखेड़ी क्षेत्र में क्वार्टर्स के समीप खाली पड़ी जमीन को स्पोर्ट््स कॉम्प्लेक्स के लिए चिन्हित किया गया था।
जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक, वहां 10 करोड़ 10 लाख की लागत से स्पोर्ट््स कॉम्प्लेक्स बनेगा। दोनों ही स्थानों पर आज मुख्यमत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला की मौजूदगी में भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा नगर निगम ने शहर की चौक पड़ी ड्रेेनेज लाइनों की सफाई के लिए करोड़ों की 60 अत्याधुनिक गाडिय़ां खरीदी हैं, जिनका लोकार्पण मुख्यमत्री करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव आज शहर के कई कार्यक्रमों में भाग लेकर करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved