img-fluid

गांवों के 25 गुंडे जिलाबदर

July 30, 2022

  • कमिश्नरी शुरू होते ही सामने आए गांव के बदमाश

इन्दौर। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बदमाशों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधी तत्व जिस तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं, प्रशासन भी उसी तेजी से गांव की सुरक्षा के लिए सतर्क हो गया है। अब तक आधे साल में 25 से ज्यादा मामलों में जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।

आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई दिन-ब-दिन सख्त होती जा रही है। प्रशासन अब तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाबदर प्रकरणों में निष्कासन करता आया है, अब पुलिस कमिश्नरी शुरू होते ही पुलिस प्रशासन द्वारा जहां शहरी क्षेत्र के प्रकरणों का निपटारा किया जा रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रकरण कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाते हैं, जिसमें इस वर्ष शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।

पिछले 3 साल के आंकड़ों को देखा जाए तो शहरी क्षेत्र में 2021 तक प्रशासन द्वारा 325 बदमाशों को जिलाबदर किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में यह आंकड़ा 41 तक ही पहुंचा था, लेकिन इस वर्ष आधा साल बीत जाने पर अब तक 25 प्रकरण बनाए जा चुके हैं। 2019-20 में जिलाबदर के क्रमश: 103 और 156 मामले दर्ज हुए थे। वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में यह आंकड़ा 117 था, लेकिन इस वर्ष अब तक पुलिस प्रशासन 100 मामलों में जिलाबदर की कार्रवाई कर चुका है। जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में 25 मामलों में कार्रवाई की है। ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र के मामलों की तादाद कुछ ज्यादा रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के मामलों पर ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन अब दोनों ही क्षेत्रों के बदमाशों पर बराबरी से नकेल कसी जा रही है।

Share:

  • शहर में दो रातों में दो हत्याएं, विवाद किसी और का, केबल कारोबारी की हो गई हत्या

    Sat Jul 30 , 2022
    नगर क्षेत्र की ग्रीन कॉलोनी में देर रात वारदात, हत्यारे की गाड़ी मृतक के बेटे के दोस्त ने रख दी थी गिरवी इन्दौर।  चंदन नगर क्षेत्र (Chandan Nagar area) में रात को एक केबल कारोबारी (cable trader) की बेवजह हत्या हो गई। कारोबारी के बेटे से विवाद (dispute) करने हत्यारा आया था, लेकिन बेटे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved