इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में दो रातों में दो हत्याएं, विवाद किसी और का, केबल कारोबारी की हो गई हत्या

नगर क्षेत्र की ग्रीन कॉलोनी में देर रात वारदात, हत्यारे की गाड़ी मृतक के बेटे के दोस्त ने रख दी थी गिरवी
इन्दौर।  चंदन नगर क्षेत्र (Chandan Nagar area) में रात को एक केबल कारोबारी (cable trader) की बेवजह हत्या हो गई। कारोबारी के बेटे से विवाद (dispute) करने हत्यारा आया था, लेकिन बेटे के बचाव में खड़े केबल कारोबारी की जान चल गई। पूरा विवाद गाड़ी गिरवी रखने की बात को लेकर था, जिसका मृतक और उसके परिवार से कोई लेना-देना भी नहीं था। हत्यारे ने खुद सरेंडर कर दिया। परसों रात फूड डिलीवरी बाय (food delivery boy) की भी हत्या हो गई।


चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि धार रोड (Dhar Road) स्थित ग्रीन पार्क  (Green Park) के रहने वाले 43 साल के फारुख पिता अजीज को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उस पर ग्रीन पार्क के ही इरफान ने चाकू से हमला किया था। इरफान ने सुबह आकर थाने में सरेंडर कर दिया। विवाद की शुरुआत एक गाड़ी को लेकर थी। फारुख के बेटे लक्की के दोस्त शाकिब ने इरफान से एक गाड़ी चलाने के लिए ली थी। शाकिब ने तंगी के चलते उस गाड़ी को गिरवी रख दी और वह इरफान के डर के मारे छुप-छुप कर रहने लगा। इरफान उसकी तलाश करता रहा। इस बीच उसे शाकिब का दोस्त लक्की निवासी ग्रीन पार्क दिख गया। उसने लक्की से विवाद किया कि तू बता शाकिब कहां है। लक्की ने शाकिब से संपर्क नहीं होने की बात कही और दोनों में तू-तू मैं-मैं हो गई। इरफान लक्की को मारने दौड़ा तो लक्की घर भाग गया। इरफान भी उसके पीछे-पीछे घर तक पहुंचा तो वहां लक्की के पिता फारुख घर के दरवाजे में खड़े मिले। फारुख से इरफान का विवाद हुआ और दोनों में धक्का-मुक्की हो गई। उस समय तो इरफान मौके से घर चला गया, लेकिन रात तीन बजे वह दोबारा लक्की से विवाद करने हथियार लेकर उसके घर पहुंचा। उसने लक्की को आवाज लगाई तो लक्की बाहर जाने लगा, लेकिन उसकी मां ने उसे पकड़ लिया इस बीच लक्की के पिता फारूख बाहर निकले तो इरफान ने उस पर हमला दिया। ज्यादा खून बहने से फारूख की मौत हो गई।

Share:

Next Post

हमेशा साथ रखना होगा ये डॉक्यूमेंट नहीं तो कटेगा 10,000 रुपये का चालान

Sat Jul 30 , 2022
नई दिल्ली: सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989 के तहत भारत सरकार ने PUC (अंडर पॉल्यूशन कंट्रोल) सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह यह PUC सर्टिफिकेट सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है, चाहे वह चार पहिया वाहन हो या दो पहिया वाहन. पीयूसी सर्टिफिकेट एक वर्ष से […]