एथेंस (Athens)। ग्रीस (Greece) दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर (Train Collide) होने से 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 लोग घायल हो गए हैं। घटना ग्रीस Greece) के लारिसा शहर के पास हुई है। टक्कर के कारण कम से कम दो डिब्बों में आग लग गई। सूचना मिलते ही बचाव दल घटना स्थल पर पहुंची! इसके बाद ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकाला गया। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हादसा ग्रीक शहर थेसालोनिकी और लारिसा के बीच हुआ।
रिपोर्ट्स के अनुसार, देर रात एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था, जिसके चलते कई बोगियां पटरी से उतर गईं। तीन बोगियों में आग लग गई। पैसेंजर ट्रेन में सवार बड़ी संख्या में यात्री इस हादसे का शिकार हो गए। अब तक 16 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 85 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें 25 की हालत गंभीर बनी हुई है।
JUST IN: Cargo train and passenger train collide in Central Greece, several dead multiple injured.. pic.twitter.com/TG9nVmsSmE
— Chuck Callesto (@ChuckCallesto) February 28, 2023
ग्रीस की राजधानी एथेंस से लगभग 235 मील उत्तर में टेम्पी के पास हुई इस घटना के बाद के कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से राहत-बचाव कार्य जारी है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ‘कई डिब्बे पटरी से उतर गए। तीन बोगियों में भयानक आग लग गई।’ दमकल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है। कम से कम 85 घायल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved