img-fluid

24 घंटों में Corona के 27,553 नए केस, 284 की मौत, कुल 1525 ओमिक्रोन मरीज

January 02, 2022

नई दिल्‍ली: भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) की दस्‍तक के बाद से कोरोना के मामले (Corona Cases) बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 27,553 मामले सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले देश में 22,775 मामले सामने आए थे. देश में कल के मुकाबले में 21 फीसद मामले बढ़ गए हैं.

साथ ही देश में अचानक सक्रिय मामलों में भी जबरदस्‍त उछाल दर्ज किया गया है. देश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले बढ़कर के 1,22,801 हो गए हैं. साथ ही सक्रिय मामले अब भी कुल मामलों का एक फीसद से कम बने हुए हैं. फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्‍या कुल मामलों का 0.35 फीसद है.

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी इजाफा देखने को मिला है. देश में इस महामारी से बीते 24 घंटे में 9,249 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्‍या 3,42,84,561 तक पहुंच गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.27 फीसद हो गई है.


पिछले 24 घंटे में दैनिक पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 2.55 फीसद दर्ज की गई है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.35 फीसद तक पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना की जांच के लिए 68 करोड़ से ज्‍यादा टेस्‍ट किए जा चुके हैं. देश में 24 घंटे के दौरान 284 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पिछले 5 दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार बढोतरी देखी जा रही है. 28 दिसंबर को कोरोना के 9,195 मामले सामने आए थे, जिसके बाद 29 दिसंबर को 13,154, 30 दिसंबर को 16,764, 31 दिसंबर को 22,775 और एक जनवरी को 27,553 मामले सामने आए. देश में वैक्‍सीन लगवाने वालों का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. देश में अब तक 145.44 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है.

Share:

  • इन्दौर एयरपोर्ट के लिए कई सौगातों वाला होगा 2022

    Sun Jan 2 , 2022
    – विस्तार के लिए जमीन ठ्ठ शारजाह फ्लाइट – नया पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल – एटीसी टॉवर जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) के लिए कई सौगातें (gifts) लाने वाला साल होगा। इस दौरान एयरपोर्ट (airport) पर कई आधुनिक सुविधाएं शुरू होंगी। इससे विमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved