
इंदौर। श्वेतांबर जैन समाज ने आज बच्चों में संस्कार रोहित करने के लिए बाल संघ यात्रा का संचालन किया। हाथों में दंड लेकर बच्चे संघपति की भूमिका में नजर आए शहर के कई क्षेत्रों से बच्चे कदमताल करते हुए रामबाग दादावाड़ी पहुंचे, जहां उन्हें देश के लिए एकजुट होने और देशवासियों के लिए संवेदनशील बनाने के संस्कार गए।
आचार्य ने नएचंद्र सागर सुरेश्वर महाराज के सान्निध्य में आज 300 से अधिक श्वेतांबर जैन परिवारों के बच्चे बाल संघ का हिस्सा बने। बच्चों ने संघपति बनकर नेतृत्व की क्षमता का तरीका सीखा, वहीं देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा भी बच्चों में नजर आया। बैंड की धुन पर बच्चे जहां कदमताल करते हुए चल रहे थे, वही बैंडबाजे,जुलूस के माध्यम से बच्चों के प्रिय कार्टून कैरेक्टर उनका उत्साहवर्धन करते नजर आ रहे थे।
जैन श्वेतांबर संघ की एक दर्जन से अधिक साधु व साध्वियां संचलन में शामिल थीं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकले बाल संघ में जहां आने वाले त्योहारों में जरूरतमंद बच्चों की दिवाली रोशन करने का संकल्प लिया, वहीं समाज ने इनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए आयोजन आयोजित किए।
गुमास्ता नगर से रामबाग तक जनसेवा
तिलक नगर, गुमास्ता नगर से लेकर रामबाग दादावाड़ी तक विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ संचलन देशसेवा के जज्बे को जगा रहा था। जरूरतमंद परिवारों और उनके बच्चों की दिवाली रोशन करने के लिए बच्चों ने अपनी अपनी गुल्लक से और पॉकेट मनी से बचाए गए पैसों के माध्यम से दीये, मिठाई वितरित करने का भी प्रण लिया। यात्रा में बच्चे दादा-दादी, नाना-नानी और परिवार के साथ शामिल हुए, ताकि उन्हें परिवार के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण भी सिखाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved