भोपाल। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मप्र के तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) रखने का आदेश जारी किया है। इसी के तहत तीन शहरों में शहर में शनिवार रात 10.00 बजे से 32 घंटे का लॉकडाउन (Lockdown) प्रभावी हो गया है। यह सोमवार सुबह 06.00 बजे तक जारी रहेगा। भोपाल समेत तीनों शहरों में रात 10 बजे से पहले ही लोग अपने घरों में कैद हो गए और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
लाकडाउन (Lockdown) में पीएससी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रविवार को उपलब्ध रहेंगी बीसीएलएल की बसें
राजधानी भोपाल में रविवार को लाकडाउन घोषित किया गया है और रविवार को ही लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं भी अनेक केन्द्रों पर आयोजित की गई है। पीएससी परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत् संभागायुक्त कवींद्र कियावत के निर्देश पर बीसीएलएल द्वारा बसें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यह बसें हलालपुर बस स्टैण्ड, भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 06 की ओर, हबीबगंज रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 तथा आईएसबीटी बस स्टैण्ड से विभिन्न केन्द्रों के लिए उपलब्ध रहेंगी। यह सभी बसें नादरा बस स्टैण्ड होकर जाएंगी। परीक्षा समाप्ति के उपरांत रेल्वे स्टेशन / बस स्टैण्ड तक के लिए परीक्षा केन्द्र से बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।(हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved