img-fluid

ऑस्ट्रेलिया में तेज बारिश के चलते सिडनी के 32000 लोग संकट में, घर छोड़ने को कहा

July 05, 2022


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी और उसके आसपास रहने वाले 32,000 से अधिक लोगों पर घर छोड़ने का संकट है। उन्हें मूसलाधार बारिश के चलते भीषण बाढ़ के डर से घर छोड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। यहां गत शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण बांध भर चुके हैं और नदियों के तटबंध टूट जाने के कारण शहर के 50 लाख लोगों को डेढ़ साल में चौथी बार बाढ़ की आपात स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

आपातकालीन प्रबंधन मंत्री मुरे वॉट ने कहा, हमारे पास नई जानकारी यह है कि इस बार बाढ़ की विभीषिका इन क्षेत्रों में 18 महीने पहले आई बाढ़ की तुलना में भयंकर होने की आशंका है। न्यू साउथ वेल्स राज्य के प्रधानमंत्री डोमिनिक पेरोटेट ने कहा कि निकासी के आदेश से 32,000 लोग प्रभावित हुए हैं।


24 घंटों में एक मीटर से ज्यादा बारिश
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो के प्रबंधक जेन गोल्डिंग ने बताया कि सिडनी के उत्तर में न्यूकैसल और सिडनी के दक्षिण में वोलोंगोंग के बीच के कुछ क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में एक मीटर (39 इंच) से अधिक बारिश हुई है। कुछ इलाकों में 1.5 मीटर (59 इंच) से अधिक वर्षा हुई है।

दक्षिणी हांगकांग में जहाज डूबने के बाद चालक दल के चौथे सदस्य को बचाया
दक्षिणी हांगकांग में इस सप्ताह की शुरुआत में आए तूफान के कारण एक इंजीनियरिंग जहाज के डूब जाने के बाद चालक दल का चौथा सदस्य सोमवार को समुद्र से सुरक्षित निकाल लिया गया। गुआंगदोंग समुद्री अफसरों के अनुसार, चालक दल के सदस्य की हालत स्थिर है। शनिवार को ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘चाबा’ के दौरान जहाज दो हिस्सों में टूटकर डूब गया था। चालक दल के अन्य सदस्यों के बचने की संभावना कम है।

Share:

  • हज यात्रा पर गए 300 हाजियों को सऊदी अरब ने किया अरेस्‍ट, लगाया 2 लाख का जुर्माना, यह है वजह

    Tue Jul 5 , 2022
    नई दिल्ली । सऊदी अरब (Saudi Arab) ने इस हफ्ते शुरू हो रही हज यात्रा (Haj journey) के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम (security arrangements) किए हैं. खाड़ी देश ने पहले ही कह दिया था कि बिना परमिट के यात्रा करने वाले हाजियों को गिरफ्तार कर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. बावजूद इसके सैकड़ों लोग बिना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved