img-fluid

पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में 35 जवान कोरोना पॉजिटिव, अलग-अलग जिलों से आए थे लोग

July 16, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेज होने लगे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजनांदगांव स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी  में प्रशिक्षण ले रहे 35 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद एकेडमी में हड़कंप मच गया। संक्रमित जवान अलग-अलग जिलों से ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं। वहीं, एहतियात के तौर पर कलेक्टर ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां 650 जवान और ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिन पर संक्रमण का खतरा है।


ट्रेनिंग एकेडमी प्रबंधक ने कोरोना नियम पालने का दावा किया। वहीं, ट्रेनिंग एकेडमी प्रबंधक की तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का दावा किया जा रहा है। प्रबंधक के मुताबिक, अलग-अलग केंद्रों से पहुंचे इन जवानों की रेगुलर कोविड जांच की गई थी। जांच के दौरान जवान कोविड संक्रमित मिले हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही केंद्र में रह रहे दूसरे जवान भी विशेष रूप से एहतियात बरत रहे हैं। साथ ही सख्ती के साथ कोविड नियमों के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

  • किन्नरों को इन 4 चीजों का कभी भी न करें दान, चली जाती है घर से सुख समृद्वि

    Fri Jul 16 , 2021
    हिंदू धर्म में किसी भी शुभ अवसर पर या मांगलिक क्यों के आयोजन के उपरांत किन्नरों को दान देने की प्रथा है। ऐसा माना जाता है कि किन्नरों (transgender) को दान देने या पाने से घर में सुख शांति बनी रहती है। घर-परिवार में समृद्धि और बरकत आती है इसलिए लोग किन्नरों को दिल खोलकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved