img-fluid

सामना में खुलासा: शिवसेना (शिंदे गुट) के 35 विधायक जल्द ही भाजपा में होंगे शामिल

November 23, 2025

मुंबई। महाराष्‍ट्र की राजनीति में अभी भी उठापटक का दौर चल रहा है। अब खबर आ रही हैं कि शिवसेना (उद्धव गुट) के मुखपत्र ‘सामना’ (Saamana) में शनिवार को छपे संपादकीय में दावा किया गया है कि उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना के 35 विधायक जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे।

‘सामना’ के एक संपादकीय के मुताबिक, “ऑपरेशन लोटस ने शिंदे के आदमियों को लालच देकर उन्हें उनकी जगह दिखानी शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिंदे की इस शिकायत पर हंसे बिना नहीं रह सके कि रवींद्र चव्हाण ने उनके लोगों को बड़ी रकम देकर बहलाया है। दूसरों को लालच देने वाले शिंदे को उनके लोगों को बहलाने पर चिंता जताना वाकई एक बड़ा मज़ाक है।”
यूबीटी का आरोप -“बीजेपी ने शिंदे को पुचकारना बंद किया”

यूबीटी ने शिंदे गुट पर तीखा हमला करते हुए दावा किया है कि बीजेपी अब शिंदे से छुटकारा पाना चाहती है, इसलिए उसे मनाना या महत्व देना बंद कर दिया गया है। यह भी संभावना व्यक्त की गई है कि अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी, शिंदे के बिना ही लड़ेगी। यूबीटी का आरोप है कि बीजेपी ने ‘ऑपरेशन लोटस’ के जरिए शिवसेना (शिंदे गुट) तैयार की थी और अब उसी तर्ज पर उसे खत्म करने की भी तैयारी शुरू हो गई है।


ठाकरे गुट की टिप्पणी
ठाकरे गुट का कहना है कि “बीजेपी ने बालासाहेब ठाकरे की मूल शिवसेना तोड़ने की साजिश रची थी और शिंदे उस साजिश के सूत्रधार थे।” “अब दूसरे ‘ऑपरेशन लोटस’ में निशाना शिंदे गुट पर ही साधा गया है।” “शिंदे की पार्टी बुलबुले की तरह है। जिस तलवार से शिंदे ने शिवसेना तोड़ी, अब उसी तलवार से उन पर वार किया जा रहा है।”

 

यूबीटी ने आरोप लगाया कि शिंदे के आसपास ठेकेदारों की सेना है और लोग “गुड़ की डली पर चींटियों की तरह” उनसे जुड़े हुए थे। दावा किया गया कि बीजेपी के मंत्री रविंद्र चव्हाण ने शिंदे से बड़ी “गुड़ की डली” रख दी, जिसके बाद शिंदे के समर्थक उनके पक्ष में चले गए।

इसके बाद शिंदे शिकायत लेकर अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे कि “चव्हाण पैसे देकर हमारे लोगों को तोड़ रहे हैं”, जिस पर शाह हंसी नहीं रोक पाए- ऐसा दावा यूबीटी ने किया है।

“बीजेपी षड्यंत्र रचने वाली पार्टी है” ठाकरे गुट
यूबीटी ने आगे कहा कि “भारतीय जनता पार्टी साजिश और षड्यंत्र रचने वाली पार्टी है। जिस तरह उन्होंने पार्टियां तोड़ीं, अब वे घर तोड़ने में लगे हैं। लेकिन जिन्होंने हमें छोड़ा था, वे अब वापस आने लगे हैं। लोगों को समझ आने लगा है कि बीजेपी और गद्दार कितने ढोंगी हैं। यह लड़ाई आसान नहीं है।आँखें खुली रखकर चारों तरफ देखना होगा।”

Share:

  • नीतीश कुमार सरकार को AIMIM समर्थन देने को तैयार, लेकिन ओवैसी ने रखी ये शर्त

    Sun Nov 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने की बात कही है। हालांकि, इसके लिए उन्हें एक शर्त भी रख दी। अमौर में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि विकास केवल राजधानी पटना और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved