
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर यात्रियों को अब फ्री हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। इससे यात्री एयरपोर्ट पर आसानी से फ्लाइट का इंतजार करते हुए मनोरंजन के साथ ही जरूरी काम भी निपटा सकेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) के साथ मिलकर एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा शुरू की है। इसके तहत यात्री एयरपोर्ट पर वाईफाई के माध्यम से कनेक्ट होकर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर 4 घंटे तक फ्री में इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। एयरपोर्ट पर आने या जाने वाले किसी भी यात्री के लिए यह पर्याप्त समय होगा।
ऐसे ले सकते हैं सुविधा का लाभ
एयरपोर्ट पर आकर यात्रियों को सिर्फ अपना वाई-फाई ऑन करना होगा। वाई-फाई ऑन करने पर उन्हें मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर फ्री एयरपोर्ट वाई-फाई नाम से वाई-फाई ऑप्शन नजर आएगा। इसे सेलेक्ट करने पर एक पेज ओपन होगा, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट यात्रियों का स्वागत करता है, जैसा संदेश मिलेगा। यही दिए गए कॉलम में यात्रियों को अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इस पर उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिस मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन होगा।
पहले थी सिर्फ 45 मिनट की सुविधा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बीएसएनएल के साथ इस सेवा को कुछ समय पहले ही शुरू किया था। शुरुआत में ट्रायल के तौर पर सिर्फ 45 मिनट के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जा रही थी। इस हाल ही में अपडेट करते हुए यात्रियों के लिए 4 घंटे फ्री वाई-फाई की सुविधा देना शुरू किया गया है। एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों को या कई बार स्थानीय यात्रियों को भी मोबाइल नेटवर्क में इंटरनेट मिलने में परेशानी की समस्या होती है। ऐसी स्थिति में फ्री वाई-फाई से उन्हें काफी सुविधा मिलेगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी हर माह करेगा 2 लाख खर्च
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बीएसएनएल के साथ मिलकर यात्रियों की सुविधा के लिए यह जो सेवा शुरू की है, इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी हर माह बीएसएनल को 2 लाख रुपए महीना चुकाएगा। इसके बदले बीएसएनल सभी यात्रियों को 5 एमबीपीएस की स्पीड से यह निशुल्क सेवा देगा। हालांकि इस स्पीड को कई लोग कम मानते हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना औसत 12 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं, ऐसे में सभी यात्रियों को यह सुविधा काफी फायदा देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved