img-fluid

सागर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने लगाया मौत को गले! जानें क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

July 26, 2025

सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) के खुरई तहसील स्थित ग्राम टीहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हुआ ये कि शुक्रवार (24 जुलाई) देर रात एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या (Suicide) कर लिया है.

मृतकों में 45 वर्षीय मनोहर लोधी, उनकी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सामूहिक आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.


दरअसल मनोहर लोधी अपने खेत में बने मकान में परिवार के साथ रहते थे. उनकी पत्नी कुछ दिनों पहले मायके गई हुई थीं, जिससे वह घर पर मौजूद नहीं थीं. शुक्रवार रात करीब एक बजे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले मनोहर के भाई नंदराम ने नीचे से उल्टियों की आवाजें सुनी. जब वह नीचे पहुंचे, तो देखा कि घर के सभी चारों सदस्य उल्टियां कर रहे हैं. उन्होंने तुरंत अन्य परिजनों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया.

भाई नंदराम ने बताया कि चारों को ग्रामीणों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक फूलरानी और अनिकेत की मौत हो चुकी थी. बेटी शिवानी ने खुरई अस्पताल में जाते जाते दम तोड़ दिया, जबकि मनोहर को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है और जांच जारी है.

Share:

  • What is the mystery behind the discovery of gold coins in Aligarh, which is being investigated? Know the whole story

    Sat Jul 26 , 2025
    New Delhi. Excavation was going on for water drainage in Barheti village of Quarsi Police Station Area of Aligarh district. During this, gold coins came out of the ground. This matter came to light when some laborers were laying a pipeline for water drainage. When the pit was dug, suddenly the laborers saw shining old […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved