
– कपड़े और खाने पीने की चीजे लेकर घर से निकल पड़े
इंदौर। एक ही मोहल्ले के पांच बच्चे एक साथ लापता हो गए। वे योजनाबद्ध तरीके से घर से कपड़े और खाने-पीने का सामान लेकर निकले हैं।
कल दोपहर लालबाग गेट के सामने स्थित बाराभाई मोहल्ले में रहने वाले रिक्शा चालक योगेश भागवत के दो बच्चे रोहन और गौरव सहित मोहल्ले के अन्य बच्चे गोलू, अक्षत, चंचू घर से खेलने का बोलकर निकले थे। उसके बाद वे नहीं लौटे। उनके परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। सभी बच्चों की उम्र 14 से 15 साल के आसपास की है। कुछ लोगों ने बताया कि बच्चे नृसिंह बाजार दरगाह के रास्ते गए हैं। इस हिसाब से परिजन उन्हें उज्जैन की तरफ खोजने निकले हैं। सभी बच्चे पढ़ाई करते हैं। वे घर से बैग में कपड़े और खाने-पीने की चीजें भी लेकर निकले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे योजनाबद्ध तरीके से घर से भागे हैं। योगेश सहित अन्य बच्चों के परिजन सुबह से घर से काम के लिए निकल पड़ते हैं, जबकि बच्चे अकेले घर पर रहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved