img-fluid

कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले 5 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

January 09, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida)  में थाना सेक्टर 39 पुलिस (Police)  ने शनिवार रात सेक्टर 96 सुपरटेक बिल्डिंग (Police …) के पास मुठभेड़ (encounter) के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested)  किया है। इस दौरान तीन बदमाश *wicked)  पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस *(Police) का दावा है कि गिरफ्तार बदमाश गुलेल (catapult) से कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करते हैं। इनके कब्जे से भारी मात्रा में लैपटॉप, टेबलेट, नकदी (laptop, tablet, cash)  व अन्य सामान बरामद किया गया है।

नोएडा जोन डीसीपी (Noida Zone DCP)  राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस शनिवार रात सेक्टर 96 सुपरटेक बिल्डिंग के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस (Police)  ने एक ऑटो को रुकने का इशारा किया ऑटो सवार (auto rider) रुकने के बजाय भागने लगे। पुलिस (police) के पीछा करने पर आरोपियों ने फायरिंग (the accused fired) शुरू कर दी। पुलिस (police) की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल समेत पांच बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 65 लैपटाप, 5 टेबलेट व 3 तमंचा, 1 गुलेल 25 लोहा छर्रा, 9 पेचकस, 1 सूजा, 5 खाली बेग एवं 6090 रुपए की नकदी, 1 घटना में प्रयुक्त आटो व एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। बदमाशों की पहचान जाकिर निवासी म0न0 497 गली न0 19 ब्लाक के संगम बिहार थाना संगम बिहार दिल्ली (घायल), दिनेश उर्फ बब्लू निवासी हनुमान मन्दिर के पास हर्ष बिहार थाना साहिबाबाद जनपद (Sahibabad District)  गाजियाबाद (घायल), दीपक चौहान निवासी रामलीला मैदान थाना टीलामोड जनपद गाजियाबाद (घायल), मयक शर्मा निवासी हिन्डन विहार बरौला थाना सेक्टर 49 नोएडा और योगेश वर्मा निवासी मदनपुर थाना कालिन्दी कुंज दिल्ली के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गुलेल से कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करते हैं। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है। अब तक 200 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।


सेक्टर व बजारों में खड़ी गाड़ियों की रेकी कर तोड़ते थे शीशे

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि यह गिरोह सेक्टर के बाजारों में खड़ी गाड़ियों की पहले रेकी करते थे। फिर मौका मिलते ही गुलेल से कार का शीशा तोड़ दिया करते थे। इसके बाद गिरोह का एक सदस्य गाड़ी से सामान निकाल कर फरार हो जाता था। यह गिरोह एक दिन में तीन से चार वारदातों को अंजाम देता था।

दिल्ली के दुकानदारों को बेचते हैं चोरी का माल

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों से पता चला है कि वे चोरी के लैपटॉप व अन्य सामानों को दिल्ली के अलग-अलग दुकानदारों को बेचते हैं। आरोपियों ने कुछ दुकानदारों के नाम भी बताए हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 75 हजार रुपए का इनाम

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार ने बदमाशों को पकड़ने वाली थाना सेक्टर 39 टीम को 50 हजार रुपए का इनाम दिया है। इसी तरह नोएडा जोन डीसीपी द्वारा भी पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया गया है।

 

Share:

  • रेत माफिया चैकिंग से बचने ट्रक को महिलाओं पर चढ़ाया, एक की मौत

    Sun Jan 9 , 2022
    ग्वालियर।  मुरैना (morena) में रेत माफिया (mafia) ने एकबार फिर चैकिंग (checking) से बचने के लिए तेजी व लापरवाही (Negligence)  से ट्रक (truck)  दौड़ाई और महिलाओं को कुचल दिया। इससे तीन महिलाओं (women) को गंभीर चोटें आईं जिनमें से एक महिला की मौत (Death) हो गई। रेत माफिया की हरकतों से परेशान लोगों ने नेशनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved