img-fluid

देपालपुर तहसील में साढ़े 10 हजार रेंडम सैंपल में 50 पॉजिटिव

July 22, 2020

वार्ड पांच में एक और पॉजिटिव मिला…अस्पताल ले जाने के लिए घर पहुंची टीम…संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 76
इंदौर। देपालपुर तहसील में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साढ़े 10 हजार सैंपल लिए हैं, जिसमें से 50 पॉजिटिव निकले हैं। इसके साथ ही देर रात वार्ड क्रमांक पांच में एक नया पॉजिटिव मरीज मिला है,जिसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए आज सुबह उसके घर टीम पहुंची है। एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि रेंडम सैंपल व कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए ही इस महामारी का चैन तोडऩे में सफलता मिल रही है। पिछले 25 दिनों में साढ़े 10 हजार सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 10 हजार नेगेटिव आए हैं,शेष 50 पॉजिटिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। सबसे ज्यादा भाट मोहल्ला इलाका है, जहां कुल 33 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 3 व बेटमा क्षेत्र का कालीबिल्लौद और राम पिपलिया सहित अन्य गांव है। पूरे तहसील में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 76 हो गया है।
जनता हुई जागरूक
एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता का ही परिणाम है कि देपालपुर तहसील की जनता जागरूक हो गई है और बीमारियां छुपाने के बजाय बढ़-चढ़कर आगे सैंपल देने के लिए आ रही है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क भी पहन रही है। अब लग रहा है कि कोरोना को हराने में शीघ्र ही कामयाबी मिल जाएगी।

Share:

  • मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपए देने की घोषणा, पत्‍नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

    Wed Jul 22 , 2020
    गाजियाबाद। बदमाशों के गोली मारने से गंभीर रूप से घायल गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के मौत के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राहत की घोषणा की। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उन्‍होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved