जबलपुर। विजयनगर थानांतर्गत भविष्य (future under vijaynagar police station) निधि कार्यालय में पदस्थ लेखापाल (Accountant) से एक जालसाज ने टाटा स्काई कर्मी बनकर 50 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है ।
थाना प्रभारी विजयनगर ने बताया कि भविष्यनिधि कार्यालय में पदस्थ लेखापाल श्यामलाल के घर टाटा स्काई का कनेक्शन है, उसका रिचार्ज खत्म हो गया था। उन्होंने पेटीएम के माध्यम से 100 रुपए का रिचार्ज कराया। रिचार्ज न होने पर उसने गूगल से नंबर सर्च कर कस्टमर केयर पर बात की। मोबाइल धारक ने खुद को टाटा स्काई का कर्मी बताकर उससे दो मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कराए और झांसे में फंसा कर दो बार में उसके खाते से 25-25 हजार रुपए निकाल लिए। विजय नगर पुलिस ने बुधवार को ठगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved