
चाइल्ड लाइन में शिकायत करने पहुंचे दंपति
इंदौर। नाबालिग के साथ घर में रखे 50 हजार भी ले भागा। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर रही है। जवाहर टेकरी धार रोड निवासी दंपति का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी को दीपक बंजारा नामक युवक अपने साथ अगवा कर ले गया। जब वह उसे लेकर गया उस समय वे घर पर नही थे।
दीपक घर में रखे 50 हजार रुपए भी ले भागा। इस बाद को एक माह बीत गया, लेकिन पुलिस न तो नाबालिग को ला पाई है और न ही दीपक को पकड़ रही है। कल दंपति उक्त मामले की शिकायत लेकर चाइल्ड लाइन गए थे। चाइल्ड लाइन वालों ने चंदन नगर पुलिस से इस बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि हम उन्हें खोजने का प्रयास कर रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved