मध्‍यप्रदेश राजनीति

सरकार बनने पर 500 में सिलेंडर और महिलाओं को देंगे 1500 रुपए, कमलनाथ का बड़ा ऐलान

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने रविवार को नरसिंहपुर (Narsinghpur) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress government in the state) बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। महिलाओं को 1500 रुपए देंगे। कमलनाथ ने कहा कि मैं तो आप का पड़ोसी हूं। आज एक नेता के नाते नहीं एक पड़ोसी के नाते आप सबके बीच आया हूं।

कमलनाथ ने कहा, शिवराज सिंह (Shivraj Singh) जी कहते हैं कि कमलनाथ अपने 15 महीने का हिसाब दे शिवराज जी आप अपने 18 वर्ष का हिसाब दे दीजिए मैं अपने 15 महीने का हिसाब दे देता हूं। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज जी आजकल आश्वासन और घोषणाओं के नशे में है। हमारे माताओं बहनों को एक हजार रुपए देने की बात कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं महंगाई कितनी बढ़ गई है? मैं घोषणा करता हूं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। महिलाओं को 1500 रुपए देंगे।


कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह कह रहे है कि मैं कमलनाथ की राजनीति को गाड़ना चाहता हूं। कमलनाथ की राजनीति का अंत चाहता। मैं इन सब बातों में नहीं पड़ता, लेकिन शिवराज जी मैं भी गाड़ना चाहता हूं, मैं महंगाई को मारना चाहता हूं। बेरोजगारी को गाड़ना चाहता हूं। मैं किसानों के खिलाफ होने वाले अन्याय को गाड़ना चाहता हूं। आपको शायद इसमें खुशी मिलती है कि आप कमलनाथ की राजनीति का अंत करना चाहते हैं , इस बार हम सब मिलकर आप की राजनीति का अंत कर देंगे यह प्रदेश की और नरसिंहपुर की जनता बहुत समझदार है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा सौदे की कुर्सी पर बैठने से इंकार किया है। हम जनता के सहयोग से सरकार बनाएंगे।

नाथ ने कहा कि इस चुनाव में यह सारे मुद्दे तो रहेंगे ही विकास के मुद्दे रहेंगे तमाम मुद्दे रहेंगे पर सबसे बड़ा मुद्दा हमारी संस्कृति का है, हम कैसे अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे भारत एक ऐसा देश है, जहां इतने सारे धर्म है जातियां हैं त्यौहार हैं, रीति रिवाज है देवता है, ऐसा कोई देश विश्व में नहीं है, जिसने अन्य धर्मों को भी जन्म दिया है यह हमारा भारत है और यदि आज अपना देश एक झंडे के नीचे खड़ा है तो उसका कारण है हमारी संस्कृति जो दिल जोड़ने की, संबंध जोड़ने की संस्कृति है। कैसा प्रदेश हम आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं? आपको संविधान और संस्कृति का रक्षक बनना है।

Share:

Next Post

इमरान खान समेत कई नेताओं पर दर्ज हुआ आतंकवाद का केस

Sun Mar 19 , 2023
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM of Pakistan Imran Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के करीब एक दर्जन नेताओं के खिलाफ अब आतंकवाद का केस दर्ज (Terrorism case registered) किया गया है. पुलिस ने तोड़फोड़, सुरक्षाकर्मियों पर हमला, इमरान खान […]