जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

महिलाओं को पसंद नही होती है पुरूषों की ये बातें, रिसर्च से सामने आई ये बातें

हर व्यक्ति के दो पहलू होते हैं। एक वो जो सभी के सामने दिखाते हैं और दूसरा जो अपने अंदर होते हैं। ऐसे कई पुरुष होते हैं जो स्वभाव से काफी विनम्र लगते हैं, लेकिन असल में उनका स्वभाव कुछ और ही होता है। आइए जानते हैं पुरुषों की कुछ ऐसी बातों के बारे में जो महिलाओं को बहुत खराब लगती हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (University of Western Australia)के एक सीनियर लेक्चरार गिल्स गिग्नैक ने 383 वयस्कों पर एक शोध किया। इस शोध के अनुसार, महिलाओं की नजर में पुरुषों की उदारता और समझदारी के बाद इंटेलिजेंस सबसे ज्यादा अहमियत रखती है। हालांकि, यही गुण कई बार अवगुण बन जाता है। बहुत से लोग खुद को सेपियोसेक्सुअल मानते हैं यानी खुद को काफी बुद्धिमान समझते हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है। महिलाओं को ये बात अखरती है कि पुरुष ये बात स्वीकार नहीं कर सकते हैं कि उन्हें कोई बात नहीं भी पता हो सकती है। अगर आपकी भी ये आदत है तो सुधार लें।

इसके अलावा, कुछ पुरुष ऐसे भी हैं जो शान और शोहरत का दिखावा करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसे पुरुष जो महिलाओं को रिझाने के लिए अपने पैसा का दिखावा करते हैं, वो असल में लान्ग टर्म पार्टनर के रूप में अच्छे साबित नहीं होते हैं।

मिशिगन विश्वविद्यालय के डॉ डेनियल क्रूगर सुझाव देते हैं कि पुरुष महंगी चीजें खरीदने में निवेश करते हैं ताकि वे अपने पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित कर सकें। हालांकि, आप जरूरत से ज्यादा अपनी अमीरी या पैसे का दिखावा करते हैं तो ये बात महिलाओं को बुरी लग सकती है।



रेडिट पर एक महिला ने सवाल किया कि हो सकता है कि कुछ महिलाएं महंगी चीजें देखकर आकर्षित हो जाएं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सभी ऐसा करेंगी। उन्होंने कहा कि किताबें, भोजन, टीवी शोज और फिल्मों में आपकी कितनी दिलचस्पी है। ये जानना कई महिलाओं के लिए ज्यादा बेहतर होगा।

वन-अप मेन पुरुषों की एक और विशेषता(Specialty) है। इस प्रकार की विशेषता में व्यक्ति हमेशा दूसरों की उपलब्धियों से आगे निकलने की कोशिश करता है। प्रतिस्पर्धा करना अच्छी बात है, लेकिन ये एक समस्या बन जाती है जब आप हर बात में ही दूसरों से तुलना और प्रतिस्पर्धा करने लग जाएं।

इस आदत के चलते व्यक्ति खुद को ऊपर उठाने के लिए दूसरे को नीचा दिखा सकते हैं। रेडिट पर यूजर्स द्वारा द वन अप मैन विशेषता को पुरुषों की नकारात्मक विशेषता की कैटेगिरी में रखा गया और इसे 14 हजार अपवोट हासिल हुए।

जब बात डिसीजन मेकिंग (decision making) की बात आई तो एक महिला ने कहा कि एक पुरुष में सबसे कम आकर्षक गुण यही है कि वो हर फैसला हम पर छोड़ देते हैं। ऐसे में पुरुषों को फिल्म देखने से लेकर बाहर खाने पर चलने तक हर छोटी-बड़ी बात पर राय नहीं लेनी चाहिए। महिला का कहना था कि हर वक्त ऐसा करना बोरिंग लगने लगता है।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने नारायण साईं की फरलो वाली याचिका खारिज की

Thu Aug 12 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat high court) के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें स्वयंभू बाबा आसाराम बापू के बेटे दुष्कर्म के आरोपी नारायण साईं (Narayan Sai) को दो सप्ताह की फरलो (Furlough) दी गई थी। गुजरात सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने […]