मुंबई। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने बोल्ड फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रही हैं। वो फैशन के नाम पर कब क्या पहन लें ये किसी को नहीं पता। उर्फी (Urfi Javed) अपनी अपकमिंग सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों उर्फी ‘फॉलो कर लो यार’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी बीच अब उर्फी ने बताया कि अब बॉलीवुड उनका सपना नहीं है, बल्कि वो भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनाना चाहती हैं।
भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनाना चाहती हैं उर्फी
उर्फी जावेद ने हाल ही में एक अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया, ‘बॉलीवुड अब सपना नहीं रहा। मैं भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनना चाहती हूं और एक उद्यमी बनना चाहती हूं। आज, हमारे पास तलाशने के लिए बहुत सारे अलग-अलग करियर ऑप्शन हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं था और जिनके बारे में हमने सोचा भी नहीं था कि वो संभव हैं।’
इन टीवी शोज में आ चुकी हैं नजर
बता दें कि उर्फी जावेद ने भले ही बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की हो, लेकिन उन्हें पहचान उनके अतरंगी कपड़ों की वजह से मिली है। उर्फी ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इस शोज से उन्हें वो पहचान नहीं मिली जो सोशल मीडिया पर आने के बाद मिली। इस साल के शुरुआत में उर्फी दिबाकर बनर्जी की ‘एलएसडी 2’ में नजर आई थीं। इसमें उर्फी का कैमियो रोल था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved