• img-fluid

    उर्फी जावेद बोली-बॉलीवुड में काम करना अब नहीं रहा का सपना

  • September 01, 2024

    मुंबई। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने बोल्ड फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रही हैं। वो फैशन के नाम पर कब क्या पहन लें ये किसी को नहीं पता। उर्फी (Urfi Javed) अपनी अपकमिंग सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों उर्फी ‘फॉलो कर लो यार’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी बीच अब उर्फी ने बताया कि अब बॉलीवुड उनका सपना नहीं है, बल्कि वो भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनाना चाहती हैं।

    भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनाना चाहती हैं उर्फी
    उर्फी जावेद ने हाल ही में एक अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया, ‘बॉलीवुड अब सपना नहीं रहा। मैं भारत की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार बनना चाहती हूं और एक उद्यमी बनना चाहती हूं। आज, हमारे पास तलाशने के लिए बहुत सारे अलग-अलग करियर ऑप्शन हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं था और जिनके बारे में हमने सोचा भी नहीं था कि वो संभव हैं।’



    मैं यहां किसी को नहीं जानती थी
    उर्फी ने आगे कहा, ‘मैंने शून्य से शुरू किया, मैं यहां किसी को नहीं जानती थी, मुझे नहीं पता था कि काम कैसे करना है या कैसे पाना है, मेरा सपना यहां कुछ बड़ा करने का था। जब मैं यहां आयी, तो मैंने गूगल पर टीवी और फिल्मों के कई प्रोडक्शन हाउस के नंबर ढूंढे। मैंने एक ही दिन में सभी को फोन करके काम मांगा। कुछ ने जवाब दिया और कुछ ने नहीं। टेलीविजन पर मेरा महत्वपूर्ण या सफल करियर नहीं रहा। अब टेलीविजन पर वापसी का सवाल ही नहीं उठता। मैं टेलीविजन पर वापस नहीं जाना चाहूंगी। मैं अभी जहां हूं, वहीं मैं खुश हूं। मैं जो काम कर रही हूं, उससे मुझे जो प्रसिद्धि मिली है, वह टीवी पर हासिल करना बहुत मुश्किल है।’

    इन टीवी शोज में आ चुकी हैं नजर
    बता दें कि उर्फी जावेद ने भले ही बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की हो, लेकिन उन्हें पहचान उनके अतरंगी कपड़ों की वजह से मिली है। उर्फी ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इस शोज से उन्हें वो पहचान नहीं मिली जो सोशल मीडिया पर आने के बाद मिली। इस साल के शुरुआत में उर्फी दिबाकर बनर्जी की ‘एलएसडी 2’ में नजर आई थीं। इसमें उर्फी का कैमियो रोल था।

    Share:

    'चुड़ैल' कहे जाने पर रिया चक्रवर्ती ने किया रिएक्ट, कहा- ‘मैं लंबे समय से बहुत गुस्से में थी’

    Sun Sep 1 , 2024
    मुंबई। जून 2020 में हुए बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर सभी को हैरान कर दिया था। उनका शव 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास में लटका हुआ मिला था। सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौन ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि फैंस को भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved