
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने जनजातीय समुदाय के छात्रों की शिक्षा और सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. जबलपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि अगले वर्ष राज्य में 5000 हॉस्टल वार्डन (छात्रावास अधीक्षक) की भर्ती की जाएगी. यह निर्णय आदिवासी छात्रावासों में बेहतर प्रबंधन और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. कार्यक्रम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी क्रांति गौड़ का सम्मान भी किया गया. इसके अलावा छात्रावासों के नामकरण तथा जनजातीय विकास से जुड़े कई अहम फैसले सामने आए.
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बताया कि राज्य में जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) द्वारा संचालित सभी कन्या छात्रावास और आश्रम-शालाओं का नामकरण रानी दुर्गावती के नाम पर किया जाएगा. वहीं, बालक छात्रावासों और आश्रम-शालाओं को राजा शंकरशाह के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही आने वाले साल में 5000 नए हॉस्टल वार्डन (Hostel Warden) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि छात्रावासों में सुविधाएं और निगरानी मजबूत हो सके. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला क्रिकेट टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को सम्मानित करते हुए एक करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved