
मुंबई । विदेशी बाजारों की तेजी की बदौलत बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 584 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2349 रुपये प्रति किलोग्राम (gold and silver ) महंगी हो गई है । वैश्विक बाजार में सोना (Global Market Gold) हाजिर 25.22 डॉलर प्रति औंस की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 1792.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
इसके साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 25.7 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1792.40 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी तरह इस दौरान चांदी हाजिर 1.03 डॉलर चढ़कर 24.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
बतादें कि बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की मजबूती ने घरेलू बाजार की चाल तय की। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 584 रुपये की बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 47797 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 562 रुपये चमककर 47668 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी भी 2349 रुपये की उछाल के साथ 65620 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 2343 रुपये की छलांग लगाकर 65786 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved