बड़ी खबर

दिल्ली से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रही मालगाड़ी के 6 डिब्बे रोहतक में पटरी से उतरे


रोहतक । हरियाणा के रोहतक में (In Rohtak Haryana) दिल्ली से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रही (Going from Delhi to Suratgarh in Rajasthan) मालगाड़ी के 6 डिब्बे (6 Coaches of Goods Train) पटरी से उतर गए (Derailed) । इसके चलते दिल्ली की ओर आने-जाने वाला रोहतक-जींद रूट प्रभावित है। इसके चलते 4 ट्रेनें लेट हो गई और 2 को रद्द कर दिया गया।


ये मालगाड़ी हरियाणा के रोहतक के गांव समर गोपालपुर के पास सुबह करीब 6:45 बजे पटरी से उतर गई, जिसके कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते रोहतक-जींद रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनें प्रभावित हुई है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारी ट्रैक को ठीक करने का काम कर रहे हैं, साथ ही पटरी से उतरे डिब्बों को हटाकर साइड किया जा रहा है ताकि अन्य ट्रेनों के लिए रास्ता बनाया जा सके।

उत्तर रेलवे, डीआरएम, डी गर्ग ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा, रोहतक जिले में सुबह करीब 6:45 बजे एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हम यह जानने के लिए आकलन कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ। ट्रेन दिल्ली से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रही थी। हमने वैगनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। जिस ट्रैक पर मालगाड़ी पलटी है, वह दिल्ली से बहादुरगढ़ व रोहतक होते हुए जाता है। वहां पर डबल ट्रैक बनाया हुआ है। मालगाड़ी के डिब्बे उतरने के कारण एक ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।

Share:

Next Post

16-17 जनवरी को पुणे में होगी जी20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक

Sun Jan 15 , 2023
नई दिल्ली । जी20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत (Under G20 India Presidency) जी20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (G20 Infrastructure Working Group) की पहली बैठक (First Meeting) 16-17 जनवरी को (On January 16-17) पुणे में होगी (Will be Held in Pune) । फोरम भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के तहत 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा करने के लिए भारत […]