img-fluid

UP Elections: अंतिम चरण की 54 सीटों पर 607 उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी

March 04, 2022


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक 613 उम्मीदवारों में से 607 ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति एक से पांच करोड़ तक बताई है। इसमें सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी भाजपा के हैं।

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, इस चरण में 78 उम्मीदवारों की संपत्ति पांच करोड़ से अधिक है। जबकि 67 उम्मीदवारों ने 2 से 5 करोड़ के बीच संपत्ति बताई है। 607 में 217 यानी 36 फीसदी करोड़पति हैं। इसमें भाजपा के 47 में से 40, सपा के 45 में 38, बसपा के 52 में 41, कांग्रेस के 54 में 22 और आम आदमी पार्टी के 47 में 15 करोड़पति उम्मीदवार हैं।


एआईएमआईएम के शाह आलम सबसे अमीर, 195 करोड़ के मालिक
सातवें चरण में आजमगढ़ के मुबारकपुर से चुनावी मैदान में एआईएमआईएम के शाह आलम गुड्डू जमाली सबसे बड़े धन कुबेर हैं। जमाली ने 195 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है। दूसरे नंबर पर वाराणसी के पिंडरा सीट से बसपा प्रत्याशी बाबू लाल ने कुल 44 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है। तीसरे स्थान पर भी बसपा के निजामाबाद से प्रत्याशी पीयूष कुमार सिंह ने 34 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है।

सपा के सबसे ज्यादा 58 फीसदी दागी
समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। पार्टी के 58 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। पार्टी के 45 में से 26 उम्मीदवार यानी 58 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। भाजपा के 47 में से 26 (55 फीसदी) ने अपने आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। बसपा के 52 में 20, कांग्रेस के 54 में 20 प्रत्याशी आपराधिक छवि के हैं।

Share:

  • Ukraine Crisis: फ्रांस के राष्ट्रपति ने पुतिन से फोन पर की डेढ़ घंटे बातचीत, कहा- यूक्रेन में सबसे बुरा दौर आना बाकी'

    Fri Mar 4 , 2022
    पेरिस। फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमेनुअल मैकरॉन (Emmanuel Macron) का मानना है कि रूस-यूक्रेन में अभी ”यूक्रेन में सबसे बुरा दौर अभी आना है”. मैकरॉन की यह राय अपने रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से करीब 90 मिनिट की बातचीत के बाद आया। फ्रांस के राष्‍ट्रपति के एक सहयोगी ने कहा कि बातचीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved