
भोपाल । राज्य सरकार (State Government) का प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता (Oxygen)के लिये भरसक प्रयास जारी है। इन प्रयासों को अब सफलता भी मिलनी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार (Central Government)के सहयोग से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्वरित ऑक्सीजन आपूर्ति (Oxygen Supply) के लिए हर मोर्चे पर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्र के अनेक मंत्रालयों में सम्पर्क कर केन्द्रीय मंत्रियों से भी ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये आग्रह किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार से 22 अप्रैल से 643 मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन आपूर्ति की स्वीकृति मिली है। रेल मंत्रालय के सहयोग से त्वरित रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।
उन्होंने बताया इसी प्रकार मध्य प्रदेश पशुधन विकास निगम के चार टैंकर ऑक्सीजन भरकर लाने के लिए अंगुल (ओडिशा) भी भेजे गए हैं, जिनमें 23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आएगी। ये सभी टैंकर भी कल मध्यप्रदेश आ जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कल प्रदेश में 527.69 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई। आज प्रदेश को कुल 533 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होने की संभावना है।
चौहान का कहना है कि समेकित प्रयासों से मध्यप्रदेश को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन मिलना शुरू हो गई है। प्रदेश के भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट से इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमानों से ऑक्सीजन टैंकर प्रतिदिन बोकारो और जामनगर भेजे जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के लिये यह राहत की बात है कि जो टैंकर भेजे गए उनमें से पहली खेप में ट्रेन द्वारा 6 टैंकर 63.78 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर बुधवार की सुबह भोपाल आ जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन के त्वरित परिवहन के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से झारखण्ड के बोकारो एवं गुजरात के जामनगर स्थित ऑक्सीजन उत्पादकों से ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर लाये जा रहे हैं। भारतीय वायु सेना की उड़ानों के फेरों के माध्यम से गत 24 अप्रैल से जारी यह कार्यवाही एक मई तक लगातार जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved