खेल देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंगः मप्र के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत 4 पदक जीते

भोपाल। देश की राजधानी नई दिल्ली में गत 18 नवम्बर से आगामी 6 दिसम्बर तक खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Pistol Shooting Championship-2021) में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग पिस्टल अकादमी के खिलाड़ियों ने गुरुवार को अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। मप्र के खिलाड़ियों ने 25 मीटर एवं 50 मीटर पिस्टल इवेन्ट में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 4 पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल मेन और 50 मीटर फ्री पिस्टल मेन इवेन्ट समाप्त हो गए।

प्रतियोगिता में गुरुवार को मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग पिस्टल अकादमी के खिलाड़ी उदित जोशी ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल के जूनियर सिविलियन पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले में एक स्वर्ण एवं 50 मीटर फ्री पिस्टल सिविलियन पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले में रजत पदक अर्जित किये। प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए 25 मीटर फ्री पिस्टल जुनियर मेन टीम इवेन्ट में कांस्य पदक अर्जित किया। टीम में उदित जोशी, हनी जॉय और हरिओम चावड़ा शामिल थे।

प्रतियोगिता के 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर मेन सिविलियन टीम इवेन्ट में कांस्य पदक अर्जित किया। टीम में उदित जोशी एवं हरिओम चावड़ा शामिल थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र के निशानेबाजों ने शॉटगन में जीते एक स्वर्ण सहित तीन पदक

Fri Dec 3 , 2021
भोपाल। पटियाला में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप (64th National Shotgun Shooting Championship) में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित तीन पदकों पर कब्जा जमाया है। सीनियर महिला टीम ने स्वर्ण, प्रगति दुबे ने सीनियर महिला व्यक्तिगत में रजत और स्कीट जूनियर मेन टीम ने […]