
धार। मध्यप्रदेश के धार (Dhar of Madhya Pradesh) में प्रतिबंधित चाइना डोर (Banned China Door) से गला कटने से एक सात साल के मासूम की मौत हो गई। घटना शाम करीब 6.15 बजे की है। कनिष्क अपने पिता विनोद चौहान (Vinod Chauhan) के साथ बाजार जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। पिता सहित आसपास के लोग बच्चे को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, इसके बाद उसे शासकीय अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई।
प्रतिबंध के बाद भी चायना डोर का उपयोग जारी है। पतंगबाजी के उत्साह में चाइना डोर जानलेवा बन रही है। पतंगबाज प्रतिबंधित चाइना डोर का उपयोग ना करें, इसको लेकर प्रशासन भी लोगों से अपील कर रहे है। याद रहे कि 1 दिसंबर को चाइना डोर पर लगाये गये प्रतिबंध के बाद से ही पुलिस दुकानों पर सर्चिंग कर रही है। पतंग-डोर के कारोबार से जुड़े व्यापारियों को पूर्व में ही सख्त हिदायत दी जा चुकी है। वहीं उनके आधार कार्ड प्राप्त कर करोबार करने वालों का डाटा एकत्रित कर चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved