बड़ी खबर

भारी बारिश की वजह से देश में अब तक 76 लोगों की मौत – कई लोग घायल


नई दिल्ली । भारी बारिश की वजह से (Due to Heavy Rains) देश में (In the Country) अब तक 76 लोगों की मौत हो गई (76 People Died till Now), जबकि कई लोग घायल हो गए (Many People Injured) । हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी और पंजाब में 6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। हिमाचल में 24 घंटे में 39 जगह लैंडस्लाइड हुआ। ब्यास नदी के उफान के चलते इमारतें बह गईं, पुल ढह गए।


उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मध्य प्रदेश के टूरिस्ट की गाड़ियों पर पहाड़ से टूटकर पत्थर गिर गए। इस हादसे में इंदौर के चार टूरिस्ट की मौत हो गई। वहीं 10 लोग घायल हुए  हैं। दिल्ली में यमुना नदी का वाटर लेवल खतरे के निशान को पार कर गया है। जबकि हरियाणा में लगातार हो रही बारिश से यहां के 600 गांव बारिश के पानी में डूबे हैं। गृहमंत्री अनिल विज का गृह जिला अंबाला 40% तक डूब चुका है। राज्य के 7 नेशनल हाईवे पानी में डूब चुके हैं। इससे सूबे का दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।

जबकि राजस्थान में मौसम केन्द्र जयपुर ने प्रदेश के कई शहरों में मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से जारी फोरकास्ट के मुताबिक बारां, झालावाड़, कोटा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि टोंक, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, बूंदी, बांसवाड़ा जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

Share:

Next Post

ISRO ने चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग का रिहर्सल पूरा किया, 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से होगा प्रक्षेपण

Tue Jul 11 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 मिशन के लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी कर ली है। इस यान को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन केंद्र से 14 जलाई दोपहर 2:35 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। इसरो का नया प्रक्षेपण यान एलवीएम-3 चंद्र मिशन को अंजाम देगा। इसरो प्रमुख एस सोमनाथ के मुताबिक यह यान 23 […]