• img-fluid

    कोविड से 7,688 मरीजों की मौतें दर्ज की गई जापान में दिसंबर 2022 में

  • January 02, 2023


    टोक्यो । जापान में (In Japan) दिसंबर 2022 में (In December 2022) कोविड से 7,688 मौतें (7,688 Deaths of Kovid Patients) दर्ज की गई (Were Recorded) । जो पिछले कोरोना वायरस की लहर के दौरान अगस्त में दर्ज किए गए 7,329 के पहले मासिक उच्च स्तर को पार कर गया। मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।


    मेनिची जापान के अनुसार, आठवीं लहर की शुरूआत के साथ नवंबर से मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। माना जा रहा है कि कोविड संक्रमण संख्या नए साल के उत्सव के साथ बढ़ेगी। जापान में पिछले तीन महीनों में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक है। इस साल 31 अगस्त से 27 दिसंबर तक चार महीने की अवधि में मौतों का 40.8 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    रिपोर्ट में मौत के आंकड़ों को लेकर उल्लेख किया गया है, 90 और उससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या 34.7 प्रतिशत थी, और 70 के दशक में अन्य 17 प्रतिशत  थे। कुल मिलाकर, इन तीन आयु वर्ग के लोगों में 92.4 प्रतिशत मौतें हुईं। जापान में रविवार को कोविड 19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा 247 था।

    Share:

    पंजाब के CM भगवंत मान के घर के पास मिला बम

    Mon Jan 2 , 2023
    चंडीगढ़: पंजाब के चंडीगढ़ (Chandigarh) में बम होने की खबर सामने आई. पुलिस बम (लाइव शैल) होने की सूचना जिस इलाके से मिली है वह पंजाब के सीएम हाउस (CM House) से कुछ ही दूरी पर है. पुलिस ने तुरंत ही बम स्क्वाड (bomb squad) को इस बात की सूचना दी है. फिलहाल मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved