img-fluid

पटना में 8 साल की बच्ची के साथ रेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्‍या

August 28, 2020

पटना। राजधानी पटना में एक 8 साल की बच्‍ची से रेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई। आरोपी की मौत पिटाई के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। अगमकुआं थाना इलाके के नया टोला स्थित स्लम बस्ती में एक 30 साल के युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। उन्होंने खुद कानून को अपने हाथ में ले लिया और आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला।

आरोपी टुनटुन मांझी को लाठी-डंडे से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल टुनटुन को पीएमसीएच में भर्ती करा दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी नशे की हालत में था। पटना में रेप या किसी अन्य तरह के गंभीर अपराध में यह पहला मामला है कि जब भीड़ ने ही पीट-पीटकर आरोपी की जान ले ली। टुनटुन और उस बच्ची का घर पास में ही है। बच्ची का इलाज चल रहा है।

Share:

  • फीस माफी की सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई में इन्दौर की याचिका भी शामिल

    Fri Aug 28 , 2020
    1 सितंबर को जबलपुर हाइकोर्ट में होना है सुनवाई इंदौर। निजी स्कूलों की फीस माफी के मामले में अब एक साथ 1 सितंबर को सुनवाई होगी। 26 अगस्त को जो याचिका इन्दौर के एडवोकेट द्वारा लगाई गई थी, उसको भी स्वीकार कर 1 सितंबर की तारीख दे दी गई है। माना जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved