
भोपाल। प्रदेश सरकार (State Government) 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (January 26th, Republic Day) पर प्रदेश की जेलां में बंंद 87 बंदियों (87 prisoners) को समय पूर्व रिहा करने जा रही है। हालांकि 394 बंदी ऐसे हैं, जिनकी समय पूर्व रिहाई की अर्जी सरकार ने खारिज कर दी है।
जेल विभाग के आदेशानुसार सबसे ज्यादा 11 कैदी भोपाल से रिहा होंगे। इसके अलावा उज्जैन से 5, सतना से 8, नर्मदापुरम से 3, बड़वानी जेल से 6, अलीराजपुर जिला जेल से 1, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और इंदौर जेल से 9-9 कैदी रिहा होंगे। जबकि रीवा से 10 और नरसिंहपुर सर्किल से 6 केदी रिहा होंगे। जेल विभाग ने रिहाई के आदेश में स्पष्ट किया है कि जिन कैदियों के खिलाफ उच्च न्यायालयों में अपील लंबित हैं, यदि उनका निराकरण 26 जनवरी से पहले हो जाता है, तभी वे रिहाई के पात्र होंगे। इसके अलावा जो कैदी आजीवन कारोवास की सजा के साथ जुर्माने की सजा दी गई है। यदि वे 26 जनवरी तक जुर्माने की राशि जमा नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माने की सजा के एवज में रोका जाए। ऐसे बंदी जिनकी आजीवन सजा के अलावा अन्य प्रकरण की सजा भुगतना शेष है, उन्हें आजीवन कारावास में रिहा किया जाए, लेकिन शेष सजा के लिए रोका जाए।