img-fluid

9वीं और 11वीं की पूरक परीक्षा 13 की बजाय 27 जून से

June 09, 2022

  • रुक जाना नहीं योजना के कारण किया गया बदलाव

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की पूरक परीक्षा का संसोधित कार्यक्रम जारी किया है। ये परीक्षा 13 जून से 20 जून के बीच पहले तय थी लेकिन रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाएं संचालित होने की वजह से विभाग ने पूरक परीक्षा कार्यक्रम को 27 जून से कर दिया है।


विभाग के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा हेतु संशोधित समय सारणी में 27 जून से दोपहर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया है। विभाग ने कहा कि जो विद्यार्थी कक्षा 9वीं में दो विषय तथा कक्षा 11वीं में एक विषय में अनुत्तीर्ण रहे हैं उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता है। कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं के समस्त विषय की पूरक परीक्षा विकास खंड स्तरीय उत्कृष्ठ उमावि में आयोजित की जाएगी।

Share:

  • अरब सागर में मानसूनी हलचल बढी, गर्मी से राहत मिलने के आसार

    Thu Jun 9 , 2022
    मप्र में फिर प्री मानसून एक्टिविटी, निमाड़ से मानसून की एंट्री की संभावना भोपाल। अरब सागर में मानसूनी हलचल बढऩे लगी है। इस वजह से वातावरण में धीरे-धीरे नमी आने के आसार हैं। इस वजह से बुधवार से राजधानी सहित मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है। मौसम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved