
वाशिंगटन। चेक गणराज्य की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी शीर्ष वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा ने अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
प्लिस्कोवा ने पहले दौर के मुकाबले में यूक्रेन की एंहेलिना कालिनिना को शिकस्त दी। प्लिसकोवा ने सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में कालिनिना को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे से ज्यादा समय तक चला।
मैच जीतने के बाद प्लिस्कोवा ने कहा, “मुझे लगता है कि पहला सेट थोड़ा मुश्किल रहा। मैंने पहले गेम से अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन इसके बाद मैं काफी आक्रामकता के साथ खेलने लगी। मैंने इस दौरान काफी अंक लिए।”
दूसरे दौर में प्लिस्कोवा का सामना कैरोलिना गार्सिया से होगा, जिन्होंने इटली की जैसमीन पाउलिनी को 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved