
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 243 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2975 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2692 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 13493 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 402 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।
आज 125 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 9393 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 28 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6165 है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved