
भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में खजूरीकला गांव में एक प्लॉट का अनुबंध कर दूसरे को बेचने का मामला सामने आया है। मामला तीन साल पुराना है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पड़तात शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पिपलानी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार मो. इस्लाम भोपाल का रहने वाला है और प्राइवेट कार्य करता है। अप्रैल 2017 में उसने भोपाल निवासी हरीश शर्मा से एक प्लॉट खरीदने का अनुबंध किया था।
शर्मा ने 75 हजार रुपए लेकर प्लॉट बेचने का अनुबंध कर लिया, लेकिन जब रजिस्ट्री कराने की बात आई तो बाकी पैसे लेकर इस्लाम शर्मा से मिलने पहुंचा। शर्मा ने कुछ दिन रुकने की बात कहते हुए फ रियादी को चलता कर दिया। बाद में बहानेबाजी करने लगा। इसी बीच हरीश शर्मा ने किसी अन्य को उक्त प्लॉट की रजिस्ट्री करा दी।
फ रियादी ने प्लॉट नहीं देने पर अपने पेसे मांगे तो फ रियादी पैसे देने से भी आनाकानी करने लगा। तीन साल बीत जाने के बाद आरोपी ने न तो प्लॉट की रजिस्ट्री कराई और न ही पैसे लौटाए। इसके बाद फ रियादी ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हरीश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved