img-fluid

बिहारः 30 साल तक सरकार भरोसे रहे, अब ग्रामीणों ने ही बनवाया पुल

September 17, 2020


गया। बिहार के लोगों में कुछ है तो उसमें से एक जीवटता भी शामिल है। प्रदेश के ग्रामीण कस्बों में ऐसे कई उदाहरण हैं। खासकर गया में तो कई उदाहरण हैं जिनकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा हो चुकी है। ताजा मामले में गया के बुद्धौल गांव में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से 30 वर्षों से पेंडिंग पड़े एक पुल निर्माण का बीड़ा उठाया है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस पुल के निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों, नेताओं और सरकार से मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक ये पूरा नहीं हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही आपसी सहयोग से इसे बनाने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि माउंटेनमैन के नाम से विख्यात दशरथ मांझी जिन्होंने पत्नी के प्रेम में पहाड़ का सीना काटकर रास्ता बनाने वाले गया के ही रहने वाले थे। उन पर फिल्में भी बनीं, सड़कें बनीं और उनसे लोग इंस्पायर्ड हुए।
इसके बाद हाल ही में दूसरे ‘मांउटेनमैन’ लौंगी भुइयां की चर्चा हो रही है। वे भी गया के ही रहने वाले हैं। दरअसल जिले के इमामगंज और बांकेबाजार प्रखंड की सीमा पर जंगल में बसे कोठीलवा गांव के लोगों की गरीबी दूर करने के लिए लौंगी भुइयां ने पांच किलोमीटर लंबी पईन (नहर) खोद डाली। भुइयां ने 20 साल में पांच किलोमीटर लंबी, चार फीट चौड़ी व तीन फीट गहरी पईन की खुदाई कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा दिया।
लौंगी भुइयां ने बताया था कि 20 साल पहले वर्ष 2001 में गांव के युवाओं को पत्नी व बच्चों को घर में छोड़कर कमाने के लिए गांव से पलायन से दुखी होकर पईन खोदने का फैसला किया। उन्होंने देखा कि जहां मवेशी पानी पीने जाते हैं वहां पर बहुत बड़ा जल का स्रोत है। यहां से पईन की खुदाई करके खेत तक पानी ले जाया जाए।
उन्होंने इसके अगले ही दिन से (अगस्त 2001) ही अकेले पईन की खुदाई बंगेठा सगवाही जंगल से शुरू कर दी। लौंगी ने बताया कि वे अकेले हाथ में कुदाल, खंती व टांगी लेकर निकल पड़ते थे। जब खुदाई शुरू की तब लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। लोग पागल कहने लगे। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की।

Share:

  • रणदीप हुड्डा ने शुरू की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए डबिंग 

    Thu Sep 17 , 2020
    कोरोना वायरस महामारी के बीच रणदीप हुड्डा ने अपने अगली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के लिए फिर से काम शुरू कर दिया है। सलमान खान के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो उनकी अगली फिल्म’राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। रणदीप हुड्डा फिल्म में खलनायक की भूमिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved