img-fluid

शिवराज से मिलने के बाद दीपक जोशी के नरम पड़े तेवर

October 02, 2020

भोपाल। उपचुनाव से पहले भाजपा ने थोड़ी राहत की सांस ली है। भाजपा में नाराज माने जा रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी के तेवर नरम पड़ गए हैं। गुरुवार को वो अपने दो सैकड़ा समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। दीपक जोशी का इस तरह समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। यह कयास लगाए जा रहे थे कि वो नाराज हैं और इस बार आर पार की लड़ाई के लिए सीएम हाउस तक पहुंचे हैं। लेकिन सीएम हाउस से बाहर निकलते ही तेवर नरम पड़ चुके थे।
दीपक जोशी ने कहा कि वो अपने पुराने बयानों के लिए माफी मांगते हैं। सार्वजनिक मंच से मुझसे कई बार ऐसी बातें निकल गई जो गलत थीं। मेरे समर्थकों के सामने मैंने आज सारी बात साफ कर दी है। मैं भाजपा में था, हूं और रहूंगा। मनोज चौधरी के हाट पिपरिया से चुनाव लडऩे के सवाल पर दीपक जोशी ने कहा कि यह फैसला पार्टी का है और वह खुद मनोज चौधरी के नाम का ऐलान बतौर बीजेपी उम्मीदवार कर चुके हैं।

Share:

  • हर सीट पर खर्च होंगे 1 करोड़ रुपए

    Fri Oct 2 , 2020
    सरकार की जेब पर भारी पड़ेगा कोरोना काल में उपचुनाव भोपाल। मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। कोरोना संकट काल के बीच पहला चुनाव है। संक्रमण काल के दौरान चुनाव कराने को लेकर तैयारियां हो रही हैं तो वहीं कोरोना ने चुनावी खर्च भी दोगुना कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved