
मुम्बई। देश के व्यापार संगठनों ने केंद्र सरकार से नौवहन के क्षेत्र में बढ़ते माल भाड़े पर काबू पाने के लिए एक नियामक की स्थापना करने का आग्रह किया है।
कन्फेडरेशान ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की निर्यात और आयात पर राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष संजय बुधिया ने कहा कि चीन से आयात में कमी आई है और नौवहन कंपनियों ने भाड़े की दरों में वृद्धि की है। कोई भी शिपिंग कंपनी निर्यात खेपों को पहुंचाने के बाद खाली लौटना नहीं पसंद करती है।
उन्होंने कहा कि देशभर में सभी निर्यातक इस समस्या का सामना कर रहे हैं। बुधिया ने कहा कि इस स्थिति में माल बंदरगाहों पर पड़ा हुआ है। हमने सरकार से माल ढुलाई की दरों को नियंत्रित करने के लिए एक नौवहन नियामक की स्थापना करने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि लगातार छह महीने तक देश के निर्यात में कमी होने के बाद सितम्बर 2020 में निर्यात 5.27 फीसदी बढ़कर 27.4 अरब डॉलर हो गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved