img-fluid

चुनाव आयोग ने जांच के लिए मंगवाया कमलनाथ की डबरा की सभा का वीडियो

October 20, 2020

भोपाल। डबरा की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की अशोभनीय टिप्पणी का मुददा गरमा गया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच रिपोर्ट ग्वालियर प्रशासन से मांगी है। सभा में कमल नाथ के बयान का वीडियो आयोग ने मंगवा लिया है, जिसके आधार पर आयोग आगामी कार्रवाई तय करेगा। वहीं, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह इस पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। बयान की तकनीकी पुष्टि के लिए सायबर सेल को भी लगाया गया है। सोमवार को चुनाव आयोग ने इस मामले में प्रशासन से घंटे-घंटे की स्थिति की रिपोर्ट मांगी। मां दुर्गा के फोटो में मंत्री इमरती देवी का चेहरा और राक्षस के फोटो में कमल नाथ का चेहरा लगा पोस्टर वायरल होने के मामले में भी चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। पोस्टर कहां लगा है,कहां – कहां वायरल हो रहा है,यह अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जांच पूरी होते ही रिपोर्ट आयोग को भेज दी जाएगी।

Share:

  • छोटे-बड़े एक दर्जन से अधिक दलों के 355 उम्मीदवार मैदान में

    Tue Oct 20 , 2020
    मेहगांव सीट पर सबसे ज्यादा 38 उम्मीदवार भोपाल। इस बार 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में प्रत्याशियों की संख्या में कमी आई है। इस बार 355 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि 2018 में 381 उम्मीदवार मैदान में थे। प्रदेश का सबसे बड़ा रण मेहगांव बनने जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved