
इन्दौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र का एक युवक बोरे में जिंदा मिला। उसे अगवा किया गया था। थानेदार गुलाबसिंह रावत ने बताया कि संविद नगर निवासी रवि पिता राधेश्याम को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह शिप्रा थाना क्षेत्र की नागराज कॉलोनी में शिप्रा नदी किनारे बोरे में कुछ बच्चों को मिला था। उसने पुलिस को बयान दिया कि संविद नगर का रोहित यादव लेन-देन के विवाद में उसे अगवा कर ले गया और मारपीट कर बोरे में बंद कर फेंक दिया। रोहित को लगा कि वह मर गया था। हालांकि रवि के बयानों में विरोधाभास दिख रहा है। उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। वहीं भंवरकुआं क्षेत्र के पीपल्यापाला तालाब में राजू पिता देवनारायण की लाश मिली। उसके कपड़ों में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पत्नी, सास और साली पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved