img-fluid

तुर्की और यूनानी द्वीप में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 39 पर पहुंची

November 01, 2020


इस्तांबुल। तुर्की के पश्चिमी तट और यूनान के सामोस द्वीप के बीच स्थित इजियन सागर में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है, जबकि 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शनिवार को भी बचाव दलों ने इमारतों के मलबों के नीचे दबे और जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए अभियान चलाया जाता रहा ।

इस पूरे हादसे को लेकर राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने बताया कि करीब 103 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि और कितने लोग मकानों के मलबे में फंसे हैं। बतादें कि शुक्रवार दोपहर आए भूकंप के कारण तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में कई इमारतें ढह गईं हैं ।

इसी तरह से इजमिर के गर्वनर यावूज सलीम कोसगर ने कहा कि चार इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट किया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं।

आपता एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि कम से कम 12 इमारतों में खोल एवं बचाव कार्य चल रहा है। विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। वहीं यूनान में मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे । इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है। भूकंप में चार लोगों को हल्की चोटें आने की खबर मिली है।

Share:

  • जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंजे वाला बटन दबाने की अपील की

    Sun Nov 1 , 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर नेताओं का आना-जाना जारी है। जनसभा में अपनी पार्टी को समर्थन के लिए लोगों से अपील की जा रही है। ऐसी ही एक जनसभा में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी की जगह कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved